Cunning thief :-ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन शातिर चोरों को पुलिस ने पकड़ा

देहरादून –  रईस अहमद निवासी शेरपुर ने 28 दिसम्बर 24 को   थाना सहसपुर में लिखित प्रार्थना पत्र दिया की किसी अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान का शटर तोड़कर ज्वैलरी चोरी कर ली है।

पीड़ित के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सहसपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 374/24 अंतर्गत धारा 305/331(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

थाना सहसपुर पर अलग अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर उसके आस पास लगे cctv कैमरों को देखा तथा सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त संदिग्ध व्यक्तियों के हुलिए को मुखबिर को दिया।

साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में प्रकाश में आए/ जेल गये अभियुक्तों की अद्यतन स्थिति की जानकारी करते हुए उनका भौतिक सत्यापन किया गया।

ये भी पढ़ें:   Drugs :- तीन तस्कर से 20 ग्राम कोकीन व 07 एलएसडी ब्लाट्स बरामद

पुलिस द्वारा किये जा प्रयासों के दौरान मुखबिर के माध्यम से पुलिस टीम को घटना में शामिल अभियुक्तों के वापस देहरादून आने की जानकारी मिली,

मुखबिर की सूचना पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर सभावाला के पास से वाहन चेकिंग के दौरान एक आल्टो वाहन सं0-UK07AE-9189 में सवार घटना में शामिल।

तीन अभियुक्तों-जुनैद पुत्र लियाकत निवासी पठानपुरा थाना बेहट सहारनपुर उ0प्र0, अहसान मलिक पुत्र अखतर निवासी जैतपुर थाना बेहट सहारनपुर उ0प्र0, अफजल पुत्र अकबर निवासी इन्दिरा कालोनी जैतपुर थाना बेहट सहारनपुर उ0प्र0 को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में चोरी की गई ज्वैलरी बरामद की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त अहसान मलिक पूर्व में भी हरियाणा तथा सहारनपुर से चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं में जेल जा चुका है, जिस के विरुद्ध हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश में चोरी तथा लूट के कई अभियोग पंजीकृत होना प्रकाश में आया है, जिसकी जानकारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें:   Loot :- तमंचे के नोक पर जनसेवा केंद्र में लूट

बरामदगी घटना में चोरी की गई 04 लाख रु० अनुमानित कीमत की ज्वैलरी, 36 तांबे के सिक्के ,सफेद धातु की 05 मूर्ति, 01 लेडीज घडी व 01 जेन्टस घडी, एक सीसीटीवी कैमरा, घटना में प्रयुक्त आल्टो कार UK07AE-9189।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *