मास्टरमाइंड शशांक ने जेल से ही रची गयी थी रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में डकैती की योजना,panchurvarta.com,  

पटना –रिलायंस ज्वैलरी शोरूम डकैती का मास्टरमाइंड शशांक ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया की उसके व सुबोध सिंह ने साथ में मिलकर वर्ष 2016 में बैरकपुर पश्चिम बंगाल में मणिपुरम गोल्ड शॉप में करीब 28 किलो सोने डकैती की व वर्ष 2017 में आसनसोल पश्चिम बंगाल में मुथूट फाइनेंस ब्रांच में करीब 55 किलो सोने की डकैती साथ में मिलकर करी थी, घटनाओं के बाद शशांक अलग से जेल से अपना गैंग संचालित किया करता है।और 09 नवंबर-23 को रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती प्रकरण में दून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैती घटना के मास्टरमाइंड शशांक को कल शनिवार की देर रात पटना बेऊर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त बेऊर जेल से ही पूरी डकैती की घटना की साजिश रची गई थी तथा घटना में शामिल अभियुक्तों को घटना से पूर्व गाड़ी, अस्लहे तथा अन्य सामान उपलब्ध करवाये गए थे।अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड के लिए पटना न्यायालय में पुलिस ने पेश किया गया, न्यायालय ने अभियुक्त का तीन दिन ट्रांजिट रिमांड स्वीकार किया गया।शशांक सिंह उर्फ सोनू राजपूत पुत्र धनंजय कुमार निवासी ग्राम सोनापुर थाना सिमरी बख्तियारपुर जिला सहरसा बिहार उम्र 25 वर्ष डकैती प्रकरण में पूर्व में दस अभियुक्तों में प्रिंस कुमार पुत्र शिवनाथ सिंह निवासी: ग्रा0 पानापुर दिलावर पुर थाना बिदुपुर वैशाली बिहार,अखिलेश कुमार उर्फ अभिषेक उर्फ गांधी पुत्र स्व वैदनाथ सिंह नि- ग्राम बसंतपुर पोस्ट मथुरापुर, जिला थाना बाजपटही, जिला सीतामढी, बिहार, उम्र -21 वर्ष,विक्रम कुमार कुशवाहा पुत्र राम प्रवेश इस सिंह निवासी: ग्राम पानापुर दिलावरपुर थाना बिदुपुर, वैशाली बिहार, उम्र 34 वर्ष,कुन्दन कुमार पुत्र कामेश्वर प्रसाद निवासी – विसम्भरापुर पोस्ट – मधुबनी, थाना साहेबगज, जिला मुज्जफरपुर, बिहार, उम- 27 वर्ष, मोहम्मद आदिल खान पुत्र स्व0 मतलूब असगर निo – मौहल्ला मिल्लट नगर स्टार computer Intitute के सामने फुलवारी शरीफ थाना फुलवारी शरीफ, पटना, बिहार उम्र -29 वर्ष,आशीष कुमार पुत्र सुनील सिंह निo बल्थी नरसिंह, थाना साहेबगंज, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार, उम्र 23 वर्ष,अकबर पुत्र जाहिद निवासी फैयाज नगर थाना सैद नागली, जिला अमरोहा, उत्तर प्रदेश, उम्र 25 वर्ष, अमृत कुमार पुत्र सुरेश सिंह निवासी इनायतपुर परबोधि थाना सराय वैशाली बिहार, चंदन कुमार उर्फ सुजीत पुत्र राम प्रसाद पासवान निवासी ग्राम मिर्जापुर, थाना अहियापुर, जिला मुजफ्फरपुर बिहार, उम्र 19 वर्ष, विशाल कुमार पुत्र शिवनाथ सिंह निवासी पानापुर दिलावरपुर थाना विदुपुर वैशाली को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें:   Accident :- मर्सिडीज कार एक्सीडेंट में पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *