विकासनगर – विकासनगर में पुलिस व नारकोटिक्स टीम ने ग्रीन हर्बल नाम की कंपनी पर की छापेमारी की कार्रवाई।
छरबा लांघा रोड इंडस्ट्रियल एरिया पर मौजूद है ग्रीन हर्बल कंपनी हर्बल दवाइयों की आड़ में बनाई जा रही थी प्रतिबंधित नशे की दवाइयां।
औषधि विभाग, पुलिस व नारकोटिक्स की संयुक्त टीम ने मौके से नशे कि प्रतिबंधित दवाइयों का बड़ा जखीरा किया बरामद।
कंपनी मालिक सहित 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज तीन को मौके से किया अरेस्ट।