देहरादून – पुलिस का मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है।
सोमवार सांय चैकिंग के दौरान लक्खीबाग चौकी क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन से मद्रासी काँलोनी जाने वाले रास्ते पर स्थित खण्डहर के पास मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने एक संदिग्ध महिला अभियुक्ता को लगभग 15.50 लाख रू मूल्य की 51.26 ग्राम अवैध स्मैक व स्मैक बेचकर कमाये गये 20,950/- रु के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्ता के विरूद्ध कोतवाली नगर पर NDPS Act की धारा 8/21 में अभियोग पंजीकृत किया गया।पूछताछ में अभियुक्ता पिंकी देवी पत्नी रणवीर निवासी त्यागी रोड, मद्रासी काँलोनी, रेस्ट कैम्प, कोतवाली नगर उम्र 40 वर्ष ने इस स्मैक को बरेली से खरीदकर देहरादून लाना बताया गया,
और स्मैक को उसने नशे के आदि स्थानीय व्यक्तियों तथा शिक्षण संस्थानों के छात्रों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमाती है।