Headlines

Arrested :- मन्दिर से बर्तन चोरी करने वाले दम्पती सहित तीन अभियुक्तों को  पुलिस ने किया गिरफ्तार 

देहरादून – थाना सहसपुर पर पीड़ित बाबू बिष्ट ने लिखित तहरीर दी गयी की किन्हीं अज्ञात चोरों ने श्री सिद्धेश्वर मन्दिर में बने स्टोर का ताला तोडकर अन्दर रखे भंडारे के भोजन बनाने में प्रयोग होने वाले बर्तन व अन्य सामान चोरी कर लिया है।

तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0स0- 97/25, धारा 305/331(4) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए और अभियुक्तों की गिरफ्तारी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेश पर एक  पुलिस टीम गठित की गई।

गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास के लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों के हुलिये के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी एकत्रित की गई साथ ही प्राप्त हुलिए की सहायता से जांच पड़ताल करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।

ये भी पढ़ें:   Seige:- हुडदंग करते तीन छात्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, यूको स्पोर्टस कार सीज

पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप  05 मई को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर धर्मावाला क्षेत्र से एक संदिग्ध छोटा हाथी संख्या यूके-07-सीडी- 1003 को रोककर चैक किया गया।

लोडर सवार व्यक्तियों से पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम सौरभ अवस्थी पुत्र कृष्ण बिहारी 02: संजू कुमार पुत्र दुली चन्द तथा महिला द्वारा अपना नाम आरती पत्नी सौरभ अवस्थी बताया गया।

छोटा हाथी को चेक करने पर लोडर से मंदिर से चोरी किए गए बर्तन व अन्य सामान बरामद हुआ। अभियुक्तों से सख्ती के साथ पूछताछ करने पर अभियुक्त सौरभ अवस्थी द्वारा बताया गया।

ये भी पढ़ें:   Seige:- हुडदंग करते तीन छात्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, यूको स्पोर्टस कार सीज

कि वो इलेक्ट्रीशियन का कार्य करता है तथा कुछ समय पूर्व मन्दिर में आयोजित एक पूजन कार्यक्रम के दौरान उसके द्वारा मन्दिर में लाइट डैकोरेशन का कार्य किया गया था, जिस कारण उसे मन्दिर तथा स्टोर रूम में रखे सामान के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी थी।

उसके द्वारा लालच में आकर अपनी पत्नी तथा अपने एक अन्य साथी के साथ उक्त मन्दिर मे चोरी की योजना बनाते हुए उक्त घटना को अंजाम दिया गया। घटना में प्राप्त सामान को अभियुक्त बेचने की फिराक में ले जा रहे थे, पर इस बीच चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें:   Seige:- हुडदंग करते तीन छात्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, यूको स्पोर्टस कार सीज

गिरफ्तार अभियुक्त में  सौरभ अवस्थी पुत्र कृष्ण बिहारी अवस्थी निवासी- ग्राम सिंधिया, जिला खीरी, उत्तर प्रदेश, हाल पता निगम रोड, थाना सेलाकुई, देहरादून , उम्र 32 वर्ष।

संजू कुमार दिवाकर पुत्र दुली चंद निवासी मझगांव, जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश, उम्र 25 वर्ष। आरती कुशवाहा पत्नी सौरभ अवस्थी निवासी ग्राम सिंधिया, जिला खीरी, उत्तर प्रदेश हाल पता निगम रोड, थाना सेलाकुई, देहरादून, उम्र 25 वर्ष।

बरामदगी घटना में चोरी किये गये मन्दिर के बर्तन (अनुमानित मूल्य लगभग साढे 03 लाख रू0) दो 30- 30 किलो के चावल कट्टे,01 व्यवसायिक गैस सिलिण्डर 01 कटर, 01 वाहन (छोटा हाथी) ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *