देहरादून -पुलिस कंट्रोल रूम ने थाना रानी पोखरी को रिसार्ट में एक व्यक्ति ने महिला के साथ दुष्कर्म किये जाने की सूचना मिली।
इस सूचना पर थाना रानी पोखरी से पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। मौके पर पीड़ित महिला से जानकारी करने पर उसने बताया गया कि आदित्य गिरी नाम के युवक से उसकी दोस्ती थी,
उसने उसे बहला फुसलाकर हरिद्धार से घुमाने के बहाने ड्रीम वैली रिसार्ट रानी पोखरी में लाया। जहां अभियुक्त आदित्य गिरी ने उसके साथ मार पीट कर जबरदस्ती दुष्कर्म करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।
इस घटना के संबंध में वादिनी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर नामजद अभियुक्त आदित्य गिरी के विरूद्ध मुकदमा अपराध स0 19/25 धारा – 64/351(2),352 भा०न्या०सं० में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त आदित्य गिरी 28 वर्षीय पुत्र सन्तोष गिरी निवासी गली न0 ए-1 सुभाषनगर, ज्वालापुर, हरिद्धार को गिरफ्तार किया गया।