Headlines

Harassment:- दिव्यांग बच्चों के साथ लैंगिग उत्पीडन करने वाले को पुलिस ने पकड़ा 

देहरादून -1- जून–  पीडिता ने कोतवाली पटेलनगर ने तहरीर दी गयी कि उनके दो दिव्यांग बच्चे, जो बंजारावाला पटेलनगर स्थित एक स्कूल में शिक्षारत है, के साथ उक्त स्कूल / होस्टल के वार्डन द्वारा मारपीट कर उनका लैंगिग उत्पीडन किया गया।

प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0-256/2025 धारा 115(2)/64(2)(ए) बीएनएस व 5(डी)(के) /6 पोक्सो अधिनियम पंजीकृत किया गया।

अपराध की गम्भीरता पर पुलिस अधीक्षक  ने घटना के तत्काल अनावरण के लिए निर्देश दिए गए और दिव्याग व नाबालिक बच्चों का तत्काल चिकित्सक परीक्षण कराते हुए बाल कल्याण समिति को भी मामले की जानकारी दी गई,

दिव्यांग बच्चों की भाषा को समझने के लिए पुलिस ने विशेषज्ञ/ ट्रांसलेटर की व्यवस्था की गई।घटना से संबंधित सीसीटीवी व डीवीआर को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया,

ये भी पढ़ें:   Crushed:-  मॉडिफाइड साइलेंसर को रोड रोलर के नीचे कूचला 

जिसकी गहनता से जांच करते हुए आवश्यक साक्ष्य संकलित किये गए तथा वादिनी के बच्चों के साथ घटना कारित करने वाले अभियुक्त,

मोनूपाल पुत्र हरिनाथ पाल निवासी ग्राम इन्द्रपुर हेडी थाना सादियाबाद जनपद गाजीपुर उ0प्र0 हाल पता पेन्सिल बाँक्स स्कूल नियर कारगी चौक पटेलनगर देहरादून उम्र 29 वर्ष, को  31जून  को गिरफ्तार किया गया, जिसको आज  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *