देहरादून – बहू और ससुर के रिस्ते को तार तार कर देने वाली कलंकित घटना में पीड़िता शहजादी परिवर्तित नाम ने कोतवाली पटेलनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया की 16 जनवरी 24 को में अपने घर पर अकेली थी और मेरे पति बाहर काम पर गए हुए थे। जिसका फायदा उठाकर मेरे ससुर मौहम्मद अथर ने उसके साथ जबरदस्ती करते हुए मारपीट कर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के प्रा0पत्र के आधार पर कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर में मु0अ0सं0- 59/2024 धारा 376/323 भादवि बनाम मौहम्मद अथर पंजीकृत किया गया।केस की जांच के दौरान म0उ0नि0 मीना रावत, कानि0 प्रवीण कुमार, कानि0 अरुण कुमार ने आज बुधवार को अभियुक्त मौहम्मद अथर उम्र 65 वर्ष निवासी लोहियानगर कोतवाली पटेलनगर को गिरफ्तार किया गया।
