देहरादून – थाना रायवाला पर पीड़ित राजेन्द्र सिंह राठोर पुत्र शेर सिंह चन्द्रमणी चोयला दुर्गा कालोनी गली निकट सुभाषनगर पटेल नगर देहरादून पर आकर एक लिखित तहरीर दी कि,
6 मई को आई0एस0बी0टी देहरादून से 04 लोगों ने नजीबाबाद जाने के लिए 2500/- रूपये में उनकी टैक्सी कार स्विफ्ट डिजायर संख्या: यू0के0-07-टीई-0713 को बुक किया था,
सफर के दौरान रायवाला पहुंचने पर एचपी पैट्रोल पम्प से थोडा आगे वन निगम चौकी के सामने गाडी में बैठी सवारियों ने बाथरूम का बहाना बनाकर कार रूकवाई,
तथा जब पीड़ित गाडी से उतरा तो उन चार में से दो सवारियों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया तथा उनकी कार, मोबाइल फोन व गाडी के कागजात को लेकर भाग गए। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायवाला पर मु0अ0सं0 – 75/2025, धारा 309(4) भा0न्या0सं0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
हाईवे पर हुई कार लूट की घटना का खुलासा तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थाना रायवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने घटना स्थल के आस-पास तथा आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को देखते हुए संदिग्धों के हुलिए के सम्बन्ध में गहनता से जांच पड़ताल करते हुए।
स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। साथ ही इस प्रकार की घटनाओं में पूर्व जेल गये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा नजीबाबाद रोड हरिद्वार स्थित चण्डीदेवी मन्दिर जाने वाले रोपवे के आगे से घटना में शामिल तीन अभियुक्तों में से अरमान पुत्र शफीक व ओसामा पुत्र राशिद,
तथा अली रजा पुत्र असलम को उक्त लूटी गयी कार के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों द्वारा पुलिस से बचने के लिए कार में नकली नंबर प्लेट लगाई गई थी।
अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वे चारों जनपद बिजनौर के रहने वाले हैं तथा आपस में दोस्त हैं, चारों अभियुक्त देहरादून घूमने आये थे तथा देहरादून से वापस बिजनौर जाते समय उनके द्वारा जल्द पैसा कमाने के चक्कर में कार लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई।
उक्त कार को लूटने के पश्चात आज पुन: तीनों अभियुक्त इसी प्रकार की किसी अन्य वाहन लूट की घटना कों अंजाम देने के लिये देहरादून आ रहे थे, इस दौरान पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में शामिल 01 अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त में अरमान पुत्र शरीफ अहमद निवासी गाँव तहरपुर शेर तरकोला तहसील धामपुर, थाना नैहटौर, जिला बिजनौर, उ0प्र0, उम्र – 20 वर्ष,
ओसामा पुत्र राशिद निवासी गाँव पुरैनी खास तहसील व थाना नगीना जिला बिजनौर, उ0प्र0, उम्र 19 वर्ष ,
अलीरजा पुत्र असलम अली निवासी गाँव पुरैनी खास, तहसील व थाना नगीना, जिला बिजनौर, उ0प्र0, उम्र 19 वर्ष,
बरामदगी स्वीफ्ट डिजायर कार यू0के0-07-टीई-0713 सफेद रंग व गाडी पर लगी फर्जी नम्बर प्लेट: एचआर-10-जे-4242 ।