Headlines

बलात्कार के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

देहरादून – पीड़िता ने पालम थाने नई दिल्ली में लिखित तहरीर दी गई थी कि सौरभ चौधरी नाम के व्यक्ति से उसकी मुलाकात दिल्ली में हुई थी।और उसने उसके साथ शादी करने की बात कहकर कई बार उसकी इच्छा के विरूद्ध मसूरी तथा अन्य स्थानों पर शारीरिक संबध बनाये,तथा शादी करने के लिये जोर देने पर उसने अपने परिवार वालों से मिलाते हुए मुझसे शादी का रोका कर लिया, उसके बाद अभियुक्त सौरभ ने शादी से पहले ही दहेज की मांग की गई तथा मेरे असमर्थता जताने पर उसने मेरे साथ गाली गलौच, मारपीट की गई तथा मुझे को जान से मारने की धमकी देते हुए उससे शादी करने से इंकार कर दिया। इस सम्बन्ध में पीड़िता के दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना पालम नई दिल्ली में केस पंजीकृत कर अभियोग को मसूरी स्थानांतरित किया गया,इस संबंध में कोतवाली मसूरी पर मु0अ0सं0 64/23 धारा 323/376/506/509 भादवि व 3/4 दहेज प्रति0 अधि0 पंजीकृत किया गया।थाना मसूरी में एक पुलिस टीम बनाई जिसमें म0उ0नि0 भावना, कानि0 1343 प्रदीप गिरी,कानि0 1263 धर्मेन्द्र सिह ने बलात्कार के आरोप में वर्ष 2023 से फरार चल रहे अभियुक्त सौरभ चौधरी पुत्र प्रवीण कुमार चौधरी निवासी -116 सुनहरी बाग अपार्टमेण्ट सेक्टर 13,नार्थ वेस्ट दिल्ली उम्र 30 वर्ष को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें:   Thief :- चोरी की स्कूटी के साथ चोर को पुलिस ने पकड़ा

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *