वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, शराब का परिवहन करने , वाहनों पर काली फिल्म लगाने, शराब पीकर वाहन चलाने, सडकों पर रैश ड्राइविंग।
स्टंट ड्राइविंग आदि करने वालों तथा वाहनों पर मॉडीफाइड साइलेंसर, अनाधिकृत रूप से हूटर, नाम पट्टिका लगाकर गाड़ी चलाने वालों के विरूद्ध वृहद स्तर पर “आपेरशन लगाम” चलाये जाने हेतु सभी अधीनस्थों को निर्देश निर्गत किये गये हैं।
इस निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में लगातार अभियान चला कर कार्रवाई की जा रही है।
ऑपरेशन लगाम के तहत दून पुलिस ने 16-जून को कार्यवाही करते हुए कुल चालान: 249 किए, जुर्माने की राशि 26,000 रू, गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों की संख्या 06,सीज किए गए 32 वाहन।