Headlines

Reel :-शराब का सुरूर और रील बनाने का शौक ले पहुंचा सलाखों के पीछे

देहरादून – सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें एक व्यक्ति बेस्ट ग्रीन वैली सोसाइटी मसूरी रोड के पास गाडी से उतरकर हाथ में अस्लहा लहराकर दबंगई दिखाते हुए।

दिख रहे विडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा सम्बन्धित व्यक्ति के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के लिए थानाध्यक्ष राजपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

इस वीडियो के संबंध में किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई शिकायत न देने पर पुलिस द्वारा वीडियो का स्वतः संज्ञान लेते हुए थाना राजपुर पर वायरल वीडियो के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध मु0अ0सं0: 90/25 धारा: 30 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

ये भी पढ़ें:   Caught :- रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए मंडी समिति काशीपुर के प्रभारी सचिव

अभियोग की विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा सोसाइटी के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए फुटेज में दिख रहे वाहन के नम्बर का पता लगाते हुए ।

वाहन स्वामी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई, जिससे पूछताछ में वीडियों में अस्लहा लहराते हुए दिख रहे व्यक्ति की पहचान रौनक पुत्र मांगेराम निवासी पनियाला, रूडकी, हरिद्वार के रूप में हुई।

जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रौनक 26 वर्ष के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए अभियुक्त रौनक को मुखबिर की सूचना पर राजपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से पुलिस टीम द्वारा वीडियो में दिख रही पिस्टल, जो कि एक खिलौना पिस्टल थी, को बरामद किया गया।

ये भी पढ़ें:   Accused महिला की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो शेयर करने वाले को पुलिस ने पकड़ा 

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा शराब के नशे में रील बनाने के मकसद से उक्त खिलौना पिस्टल को हवा में लहराया गया था। पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन को एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया। अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *