Headlines

Expensive hobbies:-अपने शौक़ पूरा करने की चाह में पहुंचा सलाखों के पीछे 

देहरादून – थाना रानीपोखरी पर पीड़ित गोपाल सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी कमेडी बागेश्वर ने एक प्रार्थना पत्र अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके हाथ से मोबाइल फोन छीनने तथा मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर उनके खाते से 2 लाख 41 हजार 142 रुपये निकाल लेने के सम्बन्ध में थाना रानीपोखरी पर दिया गया।

प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रानीपोखरी पर मु0अ0सं0 – 08/2025 धारा 304(2)/314 /317(2) BNS पंजीकृत किया गया।

थाना रानीपोखरी पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने घटनास्थल व उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को देखा कर  घटना में शामिल संधिक्त व्यक्ति का हुलिया प्राप्त किया गया।

ये भी पढ़ें:   Operation Kalanemi :- सनातन धर्म की आड़ में ठगी करने वालों पर कार्रवाई  

प्राप्त हुलिए से मुखबिर को अवगत कराते हुए अभियुक्त के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तो घटना में विशाल नाम के युवक की संलिप्तता प्रकाश में आई।

18 जनवरी 25 को रानीपोखरी पुलिस ने घटना में शामिल अभियुक्त विशाल उम्र 19 वर्ष पुत्र यशपाल को मुखबिर की सूचना पर नागाघेर रानीपोखरी से गिरफ्तार किया गया,

उसके कब्जे से घटना में लूटा गया वादी का मोबाइल तथा उसके खाते से निकाले गए पैसों से खरीदी गई केटीएम बाइक बरामद हुई।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि रानी पोखरी चौक के पास घूमते समय उसकी नजर एक युवक पर पड़ी थी, जो बाहर से आया प्रतीत हो रहा था।

ये भी पढ़ें:   Crane :- नदी के तेज बहाव में फंसी थार को पुलिस ने क्रेन से बाहर निकाला 

उस युवक का पीछा करते हुए वह एक रेस्टोरेंट में गया, जहां खाना खाने के बाद उस युवक ने अपने मोबाइल से यूपीआई के माध्यम से पेमेंट किया गया, इस दौरान अभियुक्त द्वारा उसके मोबाइल से यूपीआई का पिन देख लिया।

तथा रानी पोखरी चौक के पास उस युवक के हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गया। अभियुक्त द्वारा युवक के मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए उसके खाते से लगभग 2 लाख 41 हज़ार की धनराशि निकल ली।

उन पैसों से कुछ पैसे अभियुक्त ने अपने घर की मरम्मत में खर्च कर दिए तथा बाकी पैसे को अपने महंगे शौकों को पूरा करने के लिए खर्च कर दिया।

ये भी पढ़ें:   Conspiracy :- पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या 

अभियुक्त द्वारा वादी के खाते से निकाली गई रकम से अपने लिए एक केटीएम बाइक और महंगे कपड़े खरीदे थे तथा बाकी पैसों को अपनी गर्लफ्रैंड को घुमाने तथा अपने नशे के शौक को पूरा करने में खर्च कर दिए।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *