देहरादून – देहरादून में इस बार डेंगू ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है जिसको लेकर नगर निगम द्वारा पुख़्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं। और जगह-जगह सरकारी कार्यालय से लेकर बस्तियों तक फागिंग की जा रही है।
देहरादून के महापौर सौरभ थपलियाल ने बताया कि डेंगू के लार्वा को पनपने से रोकने के लिए शहर भर में नगर निगम केेेेे स्वास्थ्य विभाग और सफाई कर्मी शहर की की साफ सफाई का अभियान चलाया जा रहा है।
वही महापौर थपलियाल ने भी जनता से अपील की है कि वह अपने घर की साफ सफाई रखें और अपने घर के आसपास कूड़ा व गंदा पानी न इकट्ठा होने दे।
वहीं महापौर थपलियाल ने पंचूरवार्ता से बात करते हुए बताया कि इसमें समय नगर निगम ने 130 छोटी मशीनों के साथ ही चार बड़ी मशीनें भी शहर में तैनात की गई है इसके अलावा एंटी लार्वा टैंकर्स की संख्या को 5 से बढ़ाकर 10 कर दिया गया है।
वहीं नगर निगम इन टैंकर्स की संख्या को जरूरत पड़ने पर और अधिक बढ़ाने पर विचार कर रहा है, शहर में नदियों की भी लगातार सफ़ाई की जा रही है।
हालांकि समय से पहले डेंगू का दस्तक देना चिंता का विषय ज़रूर बना हुआ है और डेंगू के पीक सीज़न में किस तरह से निगम कार्य करेगा यह एक बड़ा सवाल ज़रूर बना हुआ है।
