Headlines

Deployed:- देहरादून देहात को दो भागों में बांट एसपी ऋषिकेश जया बलूनी और एसपी विकासनगर रेणु लोहानी को जिम्मेदारी

देहरादून – देहरादून के देहात क्षेत्र को आखिरकार दो भागों में बांट दिया गया है। यहां पर एसपी देहात के लिए दो अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।

इनमें एसपी ऋषिकेश जया बलूनी को बनाया गया है। जबकि एसपी विकासनगर की जिम्मेदारी रेणु लोहानी को दी गई है।

देहरादून ऐसे चुनिंदा जिलों में शामिल है जिसके दो तरफ के देहात क्षेत्र के बीच में शहरी क्षेत्र पड़ता है। यहां 21 थाने हैं।

इनमें दस देहात और 11 सिटी क्षेत्र यानी शहर में आते हैं। ऐसे में देहात क्षेत्र को दो भागों में बांटने की तैयारी चल रही थी।

पिछले दिनों पीपीएस अधिकारियों की जद में एसपी देहात लोकजीत सिंह का तबादला हो गया था।

ये भी पढ़ें:   Notifications :- मुख्यमंत्री धामी ने सरकारी अधिसूचनाओं में विक्रम संवत एवं हिन्दू माह लिखने का निर्देश

अब एकाएक गृह विभाग ने दो पीपीएस अधिकारियों को देहरादून के देहात क्षेत्र में तैनात किया है।

इनमें एसपी ऋषिकेश जया बलूनी और एसपी विकासनगर रेणु लोहानी कहलाएंगी।

विकासनगर और ऋषिकेश के देहात क्षेत्र में भौगोलिक परिस्थितियां भी भिन्न हैं।

पारंपरिक रूप से परवादून के नाम पर पहचाना जाने वाला ऋषिकेश क्षेत्र का ज्यादातर हिस्सा मैदानी भू-भाग है।

दूसरी तरफ पछवादून के रूप में पहचान रखने वाले विकासनगर क्षेत्र की सीमाएं उत्तर प्रदेश और हिमाचल से लगती हैं। साथ इस क्षेत्र में जौनसार बावर दुर्गम इलाका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *