केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी का उत्तराखंड आगमन पर प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पुष्पभेंट कर स्वागत किया तथा बाबा केदार की प्रतिकृति भेंट की।
केंद्रीय राज्य कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी ने जनपद देहरादून के कृषकों के साथ संवाद किया.
केंद्रीय मंत्री ने भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के कृषकों से चर्चा की तथा कृषकों के सुझाव भी लिए।
इस दौरान कृषि यांत्रीकरण योजना अंतर्गत अनुदान 80 प्रतिशत एवं ऑनलाइन करने हेतु निवेदन किया गया
कृषकों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जीरो आईटीआर फाइल करने वाले कृषकों को भी सम्मान निधि दिए जाने का आग्रह किया गया।
साथ ही जंगली जानवरों से फसल सुरक्षा हेतु फसल घेरबाड योजना शुरू करने का आग्रह किया. इस दौरान जनपद के लगभग 70 कृषक तथा मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह,
केबीएसए अभिलाष भट्ट, अशोक गिरी, उप परियोजना निदेशक आत्मा नीरज कुमार तथा कृषि वैज्ञानिक केंद्र के वैज्ञानिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उनसे उत्तराखंड को बागवानी का अंतराष्ट्रीय हब बनाने तथा पहाड़ों में खेतों की घेरबाड़ के लिए केंद्र सरकार द्वारा सहायता प्रदान करने जैसे विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।