Disaster Strick:-केंद्रीय टीम आज से करेगी आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा 

 देहरादून 8 सितम्बर 2025।

उत्तराखंड में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के लिए केंद्र सरकार की टीम देहरादून पहुँच गई है।

टीम ने सबसे पहले आपदा से हुए नुक़सान को लेकर आपदा प्रबन्धन सचिव व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ ख़ास बैठक कर जानकारी ली,

उत्तराखंड में मानसून सीजन के दौरान उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, नैनीताल जिलों में काफी नुकसान हुआ है।

प्रदेश सरकार की ओर से नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए केंद्र सरकार से आपदा मद की मांग की गई है।

प्रदेश सरकार ने प्राथमिक स्तर पर नुकसान का आकलन कर केंद्र सरकार को भेज दिया था

अब केंद्र की टीम प्रदेश के इन सभी जिलों का दौरा करेगी। केंद्र की ओर से आई टीम दो ग्रुपों में विभिन्न जिलों का दौरा करेगी और अधिकारियों के साथ बैठक कर नुकसान का आकलन करेगी।

आपको बता दें कि मानसून सीजन के दौरान लगातार बारिश का दौर जारी है विभिन्न इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की वजह से काफी नुकसान हुआ है।

प्रदेश सरकार की ओर से प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। प्रभावितों को उचित मुआवजा और उनका सही तरीके से विस्थापन हो इस दिशा में कार्य किया जा रहा है।

अब केंद्र की ओर से क्षति का आकलन हो जाने के बाद जो धनराशि जारी की जाएगी उससे प्रभावित क्षेत्र का विकास होगा और वहां पर फिर से स्थिति को सामान्य करने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें:   Mapping :- 2003 की मतदाता सूची से की जाएगी वर्तमान मतदाता सूची की मैपिंग-पुरुषोत्तम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *