Dubke’s party :- पूर्व सीएम हरदा ने दी गुड़ की कटक चाय, पिडांलु व आलू के डुबके की पार्टी

 देहरादून 04 नवम्बर 2025

 पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी उत्तराखडियत के एजेण्डे के तहत अपने आवास पर गुड़ की कटक चाय, पिडांलु व आलू के डुबके की दावत दें।

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना रजत जंयती समारोह को मनाया। आज की खासियत यह थी कि उन्होने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये हुए।

सामाजिक समूहो से जड़े लोगों से ओपन हाऊस (खुली बहस) के माध्यम से लोगों से सवाल किए कि भाजपा सरकार क्यों जानी चाहिए,

और कांग्रेस की सत्ता मे वापसी क्यों होनी चाहिए और ऐसा हमें क्या करना चाहिए कि हम 2027 मे कांग्रेस की सरकार हम बना सके।

उपस्थित लोगों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी की कई कमियों को भी खुले मन से इंगित किया।

तथा कांग्रेस की स्व पंडित नारायण दत्त तिवारी व हरीश रावत की सरकार के नेतृत्व में की गई विभिन्न योजनाओं,

स्वय हरीश रावत की सरकार के समय में की गई छोटी-छोटी पहल,

छोटी-छोटी योजनाओं के माध्यम से किए गए विकास कार्या की बात की गई यह भी सवाल आया कि राज्य एक लाख पॉच हजार करोड़ के कर्ज मे डुबा हुआ है आखिर यह पैसा कहां जा रहा है।

गैरसैण राजधानी, शिक्षा, बेहाल होती स्वास्थ्य सेवाए, मूल निवास, भू-कानून, बेराजगारी, महंगाई, वोट चोरी, चुनाव आयोग द्वारा घोषित एसआईआर,

राज्य का परिसीमन, बढ़ता पलायन, भ्रष्टाचार, लूट-झूट आदि सहित लगभग 41 बिन्दुओं के महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कार्यक्रम के अंत मे बोलते हुए कहा कि यह तमाम सुझाव जो आज आपने हमें दिए है।

हम उन्हे कांग्रेस पार्टी के 2027 के घोषणा पत्र में सम्मिलित करेंगे तथा इस बीच हम ऐसी छोटी-छोटी गोष्टीयां व चौपाल लगाकर घोषणा पत्र के लिए जनता के सुझाव भी प्राप्त करेगें।

तथा गैरसैण को राजधानी के साथ-साथ जनता द्वारा प्राप्त तमाम महत्वपूर्ण सुझावों को 2027 के चुनाव घोषणा पत्र मे सिम्मलित कर चुनाव मैदान मे जायेगें।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वर्ल्ड महिला क्रिकेट टीम की बेटी स्नेह राणा को उनके माता पिता को भी बधाई दी गई।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड़ आन्दोलनकारी मंच से प्रदीप कुकरेती, महेन्द्र सिंह नेगी गुरुजी, आनंद रावत, शीशपाल बिष्ट, अनुज कपूर,

नीरज त्यागी, मंगू भाई, नरेन्द्र सेठी, ओम प्रकाश सती बब्बन, अभिनव थापर, मोहन काला, इतात खान, रितेश जोशी, प्रशांत खंडूरी,

उमेद बरगली, हेमा पुरोहित, आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, नजमा खान, पुष्पा पंवार, निधि नेगी, परिणिता बड़ोनी,

मोहन रावत, संजय शर्मा, गरिमा दासौनी, मनोज नौटियाल, कर्मचारी संगठन के कर्मराम, मुनीर आलम, हरि भटट्,

हरीश सिसोली, बलजीत सिंह, सुलेमान, गोपाल बम, शिवानी थपलियाल, मुस्तफा, सुरेन्द्र रांगण,

ये भी पढ़ें:   Campaign :- एमडीडीए का अवैध प्लॉटिंग और निर्माणों के खिलाफ सख्त अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *