Expensive electricity:-उत्तराखंड में एक बार फिर महंगाई का करंट!

देहरादून – उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग का उत्तराखंड में एक बार फिर महंगाई का करंट लगने जा रहा है,दरअसल प्रदेश में उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने विभिन्न वर्ग के लिए बिजली के दामों में बढ़ोतरी की घोषणा की है।

इसमें फिक्स चार्ज की बढ़ोतरी नहीं की गई है लेकिन प्रति यूनिट बिजली के दाम करीब 33 पैसे तक बढ़ाए गए है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष एमएल प्रसाद  ने प्रदेश में घरेलू और व्यावसायिक समेत विभिन्न वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए नई दरों की घोषणा की है।

आयोग ने पिछले साल के टैरिफ के लिहाज से घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 33 पैसे की दर से वृद्धि की है, इसी तरह व्यवसायिक उपभोक्ताओं के लिए 42 पैसे की वृद्धि की गई है।

ये भी पढ़ें:   Important Role :-  पीआर विजन–2047 विकसित भारत के निर्माण में निभाएगा अहम भूमिका- सीएम धामी 

छोटी इंडस्ट्री के लिए 36 पैसे और बड़ी इंडस्ट्री के लिए 46 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। उधर इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन में 65 पैसे की बढ़ोतरी सुनिश्चित की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *