Job market:-सहारनपुर रोड़ पर लगने वाले जाम से जल्द मिलेगी निजात

देहरादून- दूनवासियों को जल्द सहारनपुर रोड़ पर लगने वाले भीषण जाम से राहत मिलने वाली है।

राज्य के शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि देहरादून के ब्राह्मणवाला में नए आढ़त बाजार के निर्माण कार्य तेज गति से जारी है।

नए आढ़त बाजार में 570 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। करीब 126 करोड़ की लागत से नए आढ़त बाजार का निर्माण किया जा रहा है।

बहुत जल्द इसके शिफ्टिंग का कार्य शुरू किया जाएगा, उन्होने बताया कि नए आढ़त बाजार में 570 वाहनों के लिए पांच मंजिला पार्किंग के अलावा दोनों तरफ सड़क निर्माण, ओवरहेड टैंक निर्माण, सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कार्य गतिमान है।

ये भी पढ़ें:   Best wishes :- मुख्यमंत्री ने रंगों से भरे पर्व होली की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी

इसके अलावा यहां एसटीपी, फायर स्टेशन, कोल्ड स्टोरेज, पॉलीक्लिनिक, होटल, गेस्ट हाउस, पार्क का निर्माण होना है। मई 2025 तक सभी प्रस्तावित निर्माण कार्य पूरे के निर्देश हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *