Public hearing:- राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत को पुलिस लाइन में होगी महिला जन सुनवाई

देहरादून 12 जून। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर की अध्यक्षता में 13 जून को अपराह्न से पुलिस लाइन, देहरादून में ‘‘राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार-महिला जन सुनवाई’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें जनपद देहरादून से संबंधित वर्ष 2023, 2024 और 2025 की लंबित शिकायतों पर सुनवाई की जाएगी। इसके साथ ही महिला जन सुनवाई के दौरान देहरादून पुलिस स्तर पर लंबित करीब 40 शिकायतों पर भी सुनवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी संबंधित अधिकारियों को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षता में 13 जून को पुलिस लाइन में आयोजित महिला जन सुनवाई कार्यक्रम हेतु समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

ताकि महिलाओं के लंबित प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया जा सके। जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से भी अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में महिला जन सुनवाई कार्यक्रम में प्रतिभाग करें और इसका लाभ उठाए।

ये भी पढ़ें:   Divert Plan :- आईएमए पासिंग आउट परेड के दौरान यातायात डाइवर्ट प्लान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *