देहरादून – उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून में बीते सोमवार को देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में 6 छात्रों की मौत हो गई।
इस हादसे में घायल एक छात्र अभी भी अस्पताल में जिंदगी के लिए मौत से जंग लड़ रहा है। यह हादसा सुरक्षा संबंधी इंतजामों की भी पोल खोल गया है।
वहीं अब उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रतिक्रिया सामने आई है उन्होंने कहा की खबरों के माध्यम से मुझे पता चला है कि हादसे से पहले छात्रों ने राजधानी की खाली सडकों पर इनोवा कार के कई चक्कर लगाए थे।
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहाकि पुलिस की इस गाड़ी पर नजर क्यों नहीं पड़ी साथ ही उन्होंने कहा की पुलिस ऐसे लोगों को क्यों नहीं देख पा रही है जो शराब का सेवन करके गाड़ी को चला रहे है।