देहरादून – थानाध्यक्ष रानीपोखरी पुलिस कर्मियों के साथ वीआईपी ड्यूटी से वापस अपने थाना क्षेत्र की ओर जा रहे थे,
तभी अचानक मियांवाला फ्लाईओवर के पास एक कार मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गई,
जिस पर पुलिस कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहन के पास पहुँचकर वाहन सवार व्यक्तियों को वाहन से बाहर निकाला गया।
कार में 03 व्यक्ति सवार थे, जिनमे से एक व्यक्ति को दुर्घटना में चोट आई, जिसे पुलिस कर्मियों द्वारा निजी वाहन से तत्काल नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया।