Headlines

Accidents :- गृह मंत्री अमित शाह हादसे में घायल व्यक्ति से हॉस्पिटल में मिले

अहमदाबाद 13 जून।

अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-171 की दुर्भाग्पूर्ण घटना पर गृह मंत्री अमित शाह हादसे में बचने वाले घायल यात्री से हॉस्पिटल में मिले।

उन्होंने कहा कि एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-171 की  घटना से पूरा देश स्तब्ध है, सभी देशवासी इस हादसे में हताहत यात्रियों के परिजनों के साथ खड़े हैं।

 भारत सरकार, गुजरात सरकार और प्रधानमंत्री  की ओर से सभी हताहतों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ।भारत सरकार और गुजरात सरकार मिलकर राहत और बचाव कार्य में जुटी है।

 मृतकों की आधिकारिक संख्या डीएनए परीक्षण के पश्चात ही अधिकारिक रूप से घोषित की जाएगी। घटना के तुरंत बाद गुजरात सरकार ने स्वास्थ्य विभाग, फायर ब्रिगेड, पुलिस विभाग, और भारत सरकार की CAPF इकाइयों को भी शामिल करते हुए।

आपदा प्रबंधन की सभी इकाइयों को अलर्ट कर दिया और सभी मिलकर राहत और बचाव कार्य में जुट गए।गृह मंत्री अमित शाह ने घटनास्थल के विभिन्न हिस्सों का भी दौरा किया।

 जिन यात्रियों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं, उनके डीएनए नमूने लेने की प्रक्रिया भी अगले 2-3 घंटों में पूरी हो जाएगी। जिनके परिजन विदेश में हैं, उन्हें सूचना दी जा चुकी है और उनके पहुंचते ही उनके डीएनए नमूने लिए जाएंगे।

 गुजरात की (FSL)फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला और  (NFSU) राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय मिलकर कम से कम समय में डीएनए परीक्षण पूर्ण करेंगी और उसके बाद मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंपे जाएंगे।

 परिजनों के रहने, मानसिक सांत्वना और जिन लोगों को मानसिक ट्रॉमा हुआ है, उनके लिए भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर दी गई हैं। विमानन विभाग  ने तीव्र गति से अपनी जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *