Shooters :- गैंगवार से जुड़ी सुपारी किलिंग की साजिश नाकाम,  पुलिस ने दो शूटरों को पंजाब में पकड़ा

 हरिद्वार 13 जून।

हरिद्वार थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत खड़खड़ी स्थित सूखी नदी पुल के समीप एक होटल व्यवसायी को अज्ञात बाईक सवारों गोली मारी।

इस घटना का हरिद्वार पुलिस ने सफल अनावरण किया गया है। इस संगीन अपराध में शामिल दो मुख्य अभियुक्तों मानव हंस और गौरव कुमार को हरिद्वार पुलिस ने पंजाब के फगवाड़ा से गिरफ्तार किया है।

 घटना में घायल होटल व्यवसायी अरुण पुत्र सत्यवान निवासी सांपला, रोहतक (हरियाणा), उम्र 25 वर्ष को तत्काल उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मामले में पीड़ित के पिता ने 2 जून को थाना कोतवाली नगर में तहरीर दी थी,तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 385/25 धारा 109(2) BNS के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

इस जघन्य अपराध के अनावरण हेतु तत्काल संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा उच्च स्तरीय सर्विलांस, मुखबिर तंत्र एवं लगभग 1000 से अधिक CCTV फुटेज के विश्लेषण सहित हरियाणा, उत्तर प्रदेश एवं पंजाब में गहन सुरागरसी की गई।

लगातार अभियान के अंतर्गत  11 जून को पुलिस टीम ने पंजाब के फगवाड़ा क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी मानव हंस एवं गौरव कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान यह तथ्य सामने आया कि दोनों अभियुक्त नंदू उर्फ कपिल सागवान गैंग के सक्रिय सदस्य हैं तथा घटना गैंगवार की पुरानी रंजिश का परिणाम थी। इस मामले में फरार अभियुक्त हिमांशु सूद, बॉबी एवं शम्मी खान की तलाश भी जारी है।

जांच से यह भी स्पष्ट हुआ कि हत्या की साजिश विदेश में बैठे गैंग लीडर नंदू उर्फ कपिल द्वारा रची गई थी, जिसकी प्रतिद्वंद्वी मंजित महल गैंग से पुरानी दुश्मनी चली आ रही है।

घटनास्थल पर हमले के दौरान प्रयुक्त पिस्टल, बाईक व जंग्गी एप्प का उपयोग कर आरोपियों ने पुलिस की निगरानी से बचने का प्रयास किया, जिसे सतर्कता पूर्वक विफल किया गया।

पकड़े गए अभियुक्तों के अतिरिक्त तीन फरार अभियुक्तों हिमांशु सूद, बॉबी एवं शम्मी खान की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध पंजाब में कई गंभीर धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

 दीपम सेठ, पुलिस महानिदेशक  ने इस सफल अनावरण में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना करते हुए अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करने व अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश भी SSP हरिद्वार को दिए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त मानव हंस, पुत्र अजय कुमार, निवासी हरगोविंद नगर, थाना सिटी फगवाड़ा, जिला कपूरथला, पंजाब (उम्र 21 वर्ष), गौरव कुमार, पुत्र लक्ष्मी दास, निवासी BDO बहराय, नवांशहर, पंजाब (उम्र 28 वर्ष)

ये भी पढ़ें:   Arrested :- युवक पर जान लेवा हमला करने वाले आठ अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *