रेस्क्यूDeath:- चिन्यालीसौड़ में डंपर अनियंत्रित होकर खाईं में गिरा दो घायल एक की मौत Panchur Varta18 July 202518 July 202501 mins उत्तरकाशी 18 जुलाई 2025। थाना धरासू ने एस डी आर एफ पोस्ट चिन्यालीसौड़ को सूचना दी कि रोतल गांव के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया है, जिसमें कुछ व्यक्ति फंसे हुए हैं। इस सूचना पर सब इंस्पेक्टर सचिन रावत के नेतृत्व में एस डी आर एफ टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। साथ ही एस डी आर एफ की एक अन्य रेस्क्यू टीम पोस्ट उजेली, उत्तरकाशी से भी मौके के लिए रवाना हुई। इस डम्फर (UK10C 8081) में 03 लोग सवार थे। एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित राहत एवं बचाव कार्य आरंभ किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान टीम ने स्थानीय पुलिस व लोगों के साथ मिलकर दो घायलों को अस्पताल भिजवाया गया जबकि एक युवक जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी, मृतक के शव को कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के नीचे से निकालकर जिला पुलिस को सौंपा गया। घायलों में सूरज सिंह पुत्र शैलेन्द्र, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम कुमराडा, चिन्यालीसौड़ गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया। जिसे प्राथमिक उपचार के उपरांत CHC चिन्यालीसौड़ ले जाया गया, जहाँ से उन्हें हायर सेंटर दून अस्पताल, देहरादून रेफर किया गया। वहीं रामशंकर पुत्र चन्द्रमोहन, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम रोंतल, चिन्यालीसौड़ वाहन में फंसे हुए थे। एस डी आर एफ टीम ने जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में अथक प्रयास करते हुए इन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से चिकित्सालय भेजा गया। वहीं मृतक अजय सिंह पुत्र चन्दन सिंह, उम्र 25 वर्ष, निवासी कुमराडा, चिन्यालीसौड़। ये भी पढ़ें: Rescue :- खाई में गिरे युवक को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल Post navigation Previous: Suspended :- उत्तराखण्ड पेयजल निगम हल्द्वानी के अधीक्षण अभियंता को किया गया निलम्बितNext: Specific :- स्वास्थ्य सुविधाएं हो बेहत रस्वास्थ्य विभाग इस पर विशेष ध्यान दें – मुख्यमंत्री Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. Δ
Rescue :- खाई में गिरे युवक को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल Panchur Varta28 July 202528 July 2025 0
Death :- सोडा सरोली पुल के पास एक व्यक्ति पानी में डूबने से मौत Panchur Varta27 July 202527 July 2025 0
Death :- मंशा देवी मंदिर पैदल मार्ग पर भगदड़ में छः श्रद्धालुओं की मृत्यु व पांच गंभीर घायल Panchur Varta27 July 202527 July 2025 0
Scorched :- सिलिंडर से गैस रिसाव के कारण हुआ धमाका पांच लोगों झुलसें Panchur Varta27 July 202527 July 2025 0