टिहरी- पुलिस चौकी ब्यासी द्वारा प्रातः एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि सींघटाली के पास एक कार (इनोवा क्रिस्टा) सवार व्यक्ति कार सहित रात से लापता है।
इस सूचना पर पोस्ट ब्यासी से SI हेमंत डुंगरियाल के नेतृत्व में एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
घटना में एक व्यक्ति रात में अपने वाहन को लेकर ऋषिकेश की ओर आ रहा था, व्यक्ति द्वारा रात 01 बजे अपने घर पर बात की गई, उसके बाद व्यक्ति से संपर्क नहीं हो पाया।
आज सुबह एस डी आर एफ टीम को सर्चिंग के दौरान अटाली गंगा के पास वाहन गिरने के निशान मिले। टीम द्वारा नदी में तलाश किया गया जहां वाहन नदी में दिखाई दे गया।
सुरक्षा के दृष्टिगत ढालवाला से एस डी आर एफ की अन्य डीप डाइविंग टीम को मौके पर बुलाया गया। एस डी आर एफ डाइविंग टीम ने गाड़ी के अंदर व आसपास सर्चिंग की गई जहां।
लापता चालक अंकित चमोली पुत्र अरविंद सिंह, उम्र- 32 वर्ष, निवासी- नत्थनपुर, देहरादून का पता नही चल पाया। एस डी आर एफ टीम ने अन्य संभावित स्थानों पर सर्च किया जा रहा है।