Headlines

Viral :-फोटो के साथ गाना एडिट कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले को पौड़ी पुलिस ने पकड़ा 

पौड़ी – जनपद अल्मोड़ा के मरचूला में हुए दुखद सड़क दुर्घटना से सम्बन्धित फोटो एक गाने के साथ सोशल साइट पर वायरल हो रहा था जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिहं द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये।

जिसके क्रम में थाना थलीसैंण पुलिस द्वारा जांच की गयी तो सम्बन्धित पोस्ट मौ0 आमीर नामक व्यक्ति के फेसबुक आईडी से पोस्ट की गयी थी क्योंकि इस पोस्ट से लोगो में असंतोष व्याप्त था व साम्प्रदायिक सौहार्द के बिगड़ने की भी प्रबल सम्भावना थी।

जिस कारण थाना थलीसैंण ने तत्काल मौ0 आमीर के विरूद्ध   को मु0अ0सं0- 26/2024,धारा- 196,299,353(2)BNS के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। साक्ष्य संकलन और अन्य वैधानिक कार्यवाही करने के फलस्वरूप मंगलवार को मौ0 आमीर पुत्र अब्दुल रहमान उम्र-50 वर्ष निवासी- कोटद्वार रोड रामनगर जिला नैनीताल,हाल निवास- नौगांव, स्यूंसी थान थलीसैंण को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ें:   Threat:- महिला को देसी तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले  को पुलिस ने पकड़ा 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *