कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना कालसी को सूचना प्राप्त हुई कि जजरेडा के पास एक गाड़ी गहरी खाई में गिर गई है।
इस सूचना पर एसडीआरएफ को सूचित कर थाना कालसी से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। मौके पर पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
मौके पर एक फ्रॉनक्स सिग्मा कार UK07 FC 8467 जजरेडा के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गयी थी, जिसमें चार व्यक्ति सवार थे,
जिनमें से 03 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। एक घायल व्यक्ति को पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकालकर उपचार हेतू विकास नगर अस्पताल भिजवाया गया है।
मौके पर पुलिस तथा एसडीआरएफ टीम द्वारा मृतको के शव को खाई से बाहर निकाला जा रहा है।
घायल व्यक्ति मयंक चौहान पुत्र चमन चौहान निवासी मटियावा, तहसील चकराता, देहरादून ।
मृतक व्यक्ति मुकेश राणा निवासी कोटी कनासर, चकराता, देहरादून।प्रियांशु चौहान पुत्र जयप्रकाश चौहान निवासी जगतपुर खादर, किलवाड़ी, सहसपुर, देहरादून।
एक अन्य मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।