एस डी आर एफ को पुलिस चौकी ब्यासी से सूचना प्राप्त हुई कि कोडियाला स्थित ताज होटल के समीप एक कार सड़क से नीचे गिर गई है।
यह सूचना मिलते ही एस डी आर एफ पोस्ट ब्यासी से अपर उप निरीक्षक शेखर चंद्र जोशी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि एक क्रेटा कार (UK07P-8707) सड़क से फिसलकर लगभग 10 मीटर नीचे पेड़ पर अटक गई है।
कार में तीन पुरुष व एक महिला सवार थे। सौभाग्यवश सभी को केवल हल्की-फुल्की चोटें आईं थीं।
एस डी आर एफ टीम ने बिना विलंब किए सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया तथा तत्काल प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया।
इस संवेदनशील क्षण में एस डी आर एफ के रेस्क्यू कर्मियों की त्वरित कार्रवाई ने चार लोगों की जिंदगी को गंभीर संकट से बचा लिया।
वाहन में सवार व्यक्तियों की जानकारी निम्नलिखित है आशुतोष नेगी, पुत्र अनूप नेगी चालक, अनूप नेगी, पुत्र – स्व. सुरेन्द्र नेगी, मुकेश पुत्र वीरेंद्र सिंह,
मोनिका पत्नी मुकेश नेगी ये सभी व्यक्ति श्रीनगर से देहरादून की ओर यात्रा कर रहे थे।