रुद्रप्रयाग- 3 जून -आपदा नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग से एसडीआरएफटीम को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ यात्री लिंचोली के पास नदी क्षेत्र में फंसे हुए हैं।
यह सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट लिंचोली से उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम घटनास्थल को रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल सर्च ऑपरेशन चलाया गया। टीम ने सर्चिंग करते हुए नदी किनारे फंसे हुए व्यक्तियों तक पहुंच बनाई गई।
मौके पर मौजूद व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि वे कुल 5 लोग थे, जो श्री केदारनाथ जी के दर्शन के उपरांत वापसी में शॉर्टकट लेने के प्रयास में लिंचोली से नीचे नदी की ओर उतर गए।
इनमें से 3 लोग किसी तरह वापस लौट आए, जबकि दो युवक धर्मवीर (उम्र 28 वर्ष) एवं शैली सिंह (उम्र 27 वर्ष), निवासी दिल्ली,
रास्ता न होने के कारण पहाड़ी/चट्टान में फंस गए थे। लगातार हो रही बारिश के कारण वे भीग गए और अत्यधिक ठंड से उनकी तबियत भी बिगड़ गई।
एस डी आर एफ टीम द्वारा सूझबूझ व तत्परता से दोनों व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान तक लाया गया।