Bow down:- वीर बाल दिवस के उपलक्ष में कैबिनेट मंत्री गणेश ने गुरुद्वारा में मत्था टेक 

देहरादून –  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गढ़ी कैंट डाकरा गुरुद्वारा में वीर बाल दिवस के उपलक्ष में आयोजित कीर्तन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इससे पहले कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुरुद्वारा में मत्था टेक प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना की।

उन्होंने सिक्खों के दसवें गुरु गोविंद सिंह और उनके साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह की वीरता और शौर्य को याद किया।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुरु साहब के चारों शहजादों के बलिदान नमन करते हुए कहा कि इन वीरों की शहादत से हमें यह प्रेरणा मिलती है, कि चाहे कितना भी कष्ट का समय हो, चाहे परिस्थितियां कितनी भी विपरित हो, हमें देश और देशहित के लिए कार्य करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:   Arrangements :- कुम्भ मेले में देवडोलियों व देवताओं के प्रतीकों की शोभा यात्रा होगी भव्य व्यवस्थाएं

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गोविंदघाट घाघरिया मार्ग का नाम साहिबज़ादा जोरावर सिंह मार्ग और बिदौरा छेवीं पातशाही गेट से धूमखेड़ा को साहिबज़ादा फतेह सिंह रोड के रूप में रखने जाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार भी व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि यह श्रद्धांजलि वीर बल दिवस के अवसर पर दी गई, जो इन दो साहसी युवा शहीदों की अविस्मरणीय विरासत का प्रतीक है, जिन्होंने अपने धर्म और सिद्धांतों के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।

उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस भारतीय इतिहास के गौरवशाली अध्याय को याद करने का एक मौका देता है और आने वाली पीढ़ियों को सच्चाई और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देने का काम करता है।

ये भी पढ़ें:   Electric Vehicle :- बोझ तले दबी जिंदगी, कुली की व्यथा और इलेक्ट्रिक वाहन की मार

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विधायक निधि से निर्मित गुरुद्वारे में 20 किलोवाट के सोलर प्लांट का लोकार्पण 14 जनवरी को करेंगे।

इस अवसर पर गुरुद्वारा डाकरा प्रधान दलीप सिंह, सरदार इंद्रजीत सिंह, देवेंद्र पाल सिंह, सरदार गुरदीप सिंह, सरदार शुभम सिंह, हरमहेंद्र सिंह, विष्णु गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *