Headlines

EnvironmentNews:- केदारनाथ धाम में नुक्कड़ नाटक से दिया स्वच्छता का संदेश

रुद्रप्रयाग  – स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के अन्तर्गत श्री केदारनाथ धाम में नगर पंचायत केदारनाथ द्वारा नगर पंचायत एवं सुलभ इंटरनेशनल के पर्यावरण मित्रों और स्थानीय तीर्थ पुरोहित, व्यापारी एवं रिसाईकल संस्था के संयुक्त तत्वाधान में जन जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से श्री केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों को धाम को स्वच्छ रखने की अपील की गई। इसके साथ ही वृहद स्वच्छता अभियान चलाकर केदारपुरी में लोगों से धाम को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी।

अभियान में पुरोहित समाज से उमेश पोस्ती, नगर पंचायत केदारनाथ के नितिन देवशाली, पर्यावरण पर्यवेक्षक हिमांशु नेगी, पर्यावरण नायक मुकेश कुमार, सुलभ इन्टरनेशनल संस्था के सुपरवाईजर आदित्य, रिसाईकल कम्पनी के मैनेजर रवि मूर्ति सहित भारी संख्या में यात्री, तीर्थ पुरोहित, स्थानीय व्यापारी एवं लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:   Survey :- सहारनपुर से देहरादून नई लाइन का सर्वेक्षण स्वीकृत हुआ

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *