
Bridge collapses :- नीति मलारी हाईवे के पुल पर चट्टान गिरने से टूट़ा
नीति – नीति मलारी हाईवे के पास पहाड़ी से गिरी चट्टान के कारण भापकुंड के समीप पनघटी नाले के ऊपर बना बीआरओ का पुल गिरा। यह लगभग 52 फीट लंबा पुल था जोकि सेना,आईटीबीपी के लिए महत्वपूर्ण पल था। इस पुल के गिरने से सेना,आईटीबीपी और बीआरओ के वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है।…