Bridge collapses :- नीति मलारी हाईवे के पुल पर चट्टान गिरने से टूट़ा

नीति – नीति मलारी हाईवे के पास पहाड़ी से गिरी चट्टान के कारण भापकुंड के समीप पनघटी नाले के ऊपर बना बीआरओ का पुल गिरा।

यह लगभग 52 फीट लंबा पुल था जोकि सेना,आईटीबीपी के लिए महत्वपूर्ण पल था।

इस पुल के गिरने से सेना,आईटीबीपी और बीआरओ के वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। बीआरओ के अधिकारी का कहना है कि जल्द वैली ब्रिज का निर्माण कर लिया जाएगा।

इस से पहले बुधवार को गोविंद घाट के पास हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला पुल पर पहाड़ी से आये बोल्डरों के कारण टूट गया था।

जिसके कारण आवाजाही बाधित है व फिलहाल आवाजाही के लिए अलकनंदा नदी के ऊपर कच्चे पुल का निर्माण किया जा रहा है। जो कि कुछ दिनों में बन कर तैयार होने की उम्मीद जताई गई है।

ये भी पढ़ें:   Lock :- उत्तराखण्ड में अब तक 110 मदरसों पर लगा ताला- सीएम धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *