Boodhee Diwali :- जौनसार-बावर में बूढ़ी दिवाली पर्व पर मशालों की रोशनी में झूम उठा लोग
चकराता 21 नवम्बर 2025। जौनसार-बावर के 200 से अधिक गांवों में पौराणिक बूढ़ी दिवाली का रंग चढ़ गया है। देशभर में दिवाली के ठीक एक माह बाद मनाए जाने वाले इस अनोखे पर्व की शुरुआत होते ही पूरा जनजातीय क्षेत्र पारंपरिक उत्सवों में डूब गया है। पांच दिन तक चलने वाले इस पर्व में ग्रामीण…
