
Alert :- नदी नालों की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम अलर्ट
देहरादून – देहरादून की ये दो प्रमुख नदी रिस्पना और बिंदाल हैं। इन दोनों नदियों के साथ ही सीजनल नालों खालों में अगर कोई भी कूड़ा कचरा डालेगा तो उसे भारी जुर्माना देना होगा। नगर आयुक्त नमामि बंसल ने कहा कि नदी नालों में कोई कूड़ा ना डाल सके इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई…