Parade Review:- थल सेना प्रमुख, जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने भारतीय सैन्य अकादमी में 157वीं पासिंग आउट परेड की समीक्षा की

देहरादून 13 दिसंबर 2025। देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के ऐतिहासिक ड्रिल स्क्वायर में आज 157वीं पासिंग आउट परेड का भव्य आयोजन किया गया। गौरव, परंपरा और सैन्य गरिमा से परिपूर्ण इस अवसर पर अधिकारी कैडेट्स को भारतीय सेना में कमीशन प्रदान किया गया। यह समारोह अकादमी के आदर्श वाक्य “वीरता और विवेक” तथा…

Read More

POP:-456  कैडेट बने लेफ्टिनेंट हुए भारतीय सेना में शामिल

देहरादून –  भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड में   456 कैडेट के साथ- साथ 35 विदेशी कैडेट भी हुए पासआउट। यह सभी 456 कैडेट बने लेफ्टिनेंट  भारतीय सेना का बने हिस्सा। भारतीय सैन्य अकादमी में शनिवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ। पासिंग आउट परेड के मद्देनजर अकादमी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद…

Read More