Rescue:- हरिद्वार में एक ही परिवार के पांच डूबते लोगों को एसडीआरएफ ने बचाया
हरिद्वार 14 जुलाई 2025। कांवड़ मेला, कांगड़ा घाट पर एक ही परिवार के 5 लोग गंगा स्नान कर रहे थे जो गंगा नदी की गहराई और तेज बहाव से अंजान थे। सभी लोग स्नान करते हुए पानी के तेज बहाव में आगे की ओर बहने लगे और डूबने लगे तथा चीख पुकार करते हुए बचाओ…
