
बेस्ट विलेज व बेस्ट रूरल होमस्टे प्रतियोगिता में ले हिस्सा
रुद्रप्रयाग -पर्यटन विभाग ने जनपद से राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट टूरिज्म विलेज एवं बेस्ट रूरल होमस्टे का चयन निर्धारित श्रेणियों में किए जाने को आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।इस की जानकारी जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने जानकारी देते हुए कहा है कि राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट विलेज व बेस्ट रूरल…