चमोली – माउंट चौखंबा-III पर ट्रैकिंग के दौरान 2 विदेशी ट्रेकर्स के लापता होने पर एस डी आर एफ टीम ने व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। प्रारंभिक चरण में 05 अक्तूबर को हेलीकॉप्टर की सहायता से हवाई सर्चिंग की गई,
लेकिन दुर्गम इलाके की चुनौतियों के कारण एस डी आर एफ टीम के 04 जवानों की टीम को एडवांस बेस कैंप पर हेलीकॉप्टर से उतारा गया। आज टीम ने ट्रेक के सबसे कठिन और जोखिम भरे हिस्सों में पैदल सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
एसडीआरएफ टीम बताया कि आज सुबह सेटेलाइट फोन के माध्यम से सूचना मिली कि ए.एस.आई. वीरेंद्र काला के नेतृत्व में एस डी आर एफ टीम की टीम ने एडवांस बेस कैंप से आगे चौखंबा-III की दिशा में पैदल मार्ग पर एप्रोच बना ली है ।
और सर्चिंग कार्य आरंभ हो गया है। इससे पहले एस डी आर एफ टीम ने 4,900 मी0 की ऊंचाई पर स्थित एडवांस बेस कैंप (एबीसी) में रात में कैंप कर एप्रोच रूट हेतु रणनीति बनाई ।
एसडीआरएफ की टीम अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी संपूर्ण समर्पण और तत्परता के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है। ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी और दुर्गम रास्तों की चुनौतियों के बावजूद, हमारी टीम ने सर्च ऑपरेशन को शुरू कर दिया है।
हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता लापता ट्रेकर्स को सुरक्षित निकालना है, और इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।उन्होंने यह भी बताया कि टीम को सभी आवश्यक उपकरणों और संसाधनों से सुसज्जित किया गया है ताकि जल्द से जल्द ट्रेकर्स को सुरक्षित निकाला जा सके।