टनकपुर में राजमार्ग राष्ट्रीय की परियोजनाओं का भूमि पूजन एवं लोकार्पण

चंपावत – सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में इन सभी परियोजनाओं का भूमि पूजन एवं लोकार्पण करेंगे। यह है वो परियोजनाएं काठगोदाम से नैनीताल मार्ग का दो लेने पेव्ड शोल्डर सहित चौड़ीकरण का कार्य, वही काशीपुर से रामनगर मार्ग का 04 लेन चौडीकरण का कार्य, कंगारछीना से अल्मोड़ा मार्ग का दो लेन चौड़ीकरण का कार्य,  उडियारी बैंड से कांडा मार्ग दो लेन का चौड़ीकरण  का कार्य,  कांडा  से बागेश्वर मार्ग दो लेन चौड़ीकरण का कार्य,बागेश्वर से सरयू नदी एवं गोमती नदी पर 02 पुलों का सुदृढीकरणका कार्य, राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर क्षतिग्रस्त दीवारों का निर्माण कार्य का भूमि पूजन मंगलवार, 13 फरवरी 24, को गाँधी मैदान, टनकपुर (चम्पावत), उतराखण्ड संपन्न होगा।

ये भी पढ़ें:   Vigilant :- भालू की सक्रियता पर वन विभाग लगातार गश्त कर आम जन को कर रहा जागरूक

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *