Headlines

सात लोगों पर पशु क्रूरता पर केस दर्ज 

अवैध रूप से पशु कटान, पशु मांस का विक्रय तथा तस्करी करने वालो के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही।


 

देहरादून  – गौकशी, अवैध पशु कटान/बिक्री जैसे अपराधों को किसी भी दशा में नहीं किया जाएगा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा एसएसपी देहरादून ने सभी थाना प्रभारियो को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध रूप से पशुओं का कटान करने/ पशु मांस विक्रय करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने  का निर्देश दिया गया है, पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध पशु कटान में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई।

कोतवाली पटेलनगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि शिमला बाईपास क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों  अवैध रूप से पशुओं का कटान कर मांस विक्रय कर  रहे है। इस सूचना पर पटेलनगर पुलिस ने मेहुवाला क्षेत्र में नया नगर चौक के पास मदरसे की बांयी तरफ एक मीट की दुकान में अवैध रूप से पशुओं का कटान कर रहे,

ये भी पढ़ें:   Problems :- मुख्यमंत्री धामी ने जनता से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं

तीन अभियुक्तों में फुरकान अलीउम्र 40 वर्ष  पुत्र शेर अली, वसीम उम्र 30 वर्ष पुत्र मो0 युसूफ तथा शाबानउम्र 29 वर्ष  पुत्र रमजान को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 01 लोहे का चापड, 01 छुरी, 01 कुल्हाडी तथा 16 किलो भैंस का मांस बरामद हुआ।

अभियुक्तों के विरूद्व थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0- 145/24, धारा 3/11(1) पशु क्रूरता निवारण अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।पुलिस टीम उ0नि0 विजय प्रताप राही, चौकी प्रभारी ISBT, का0 746 विनोद बचकोटी, का0 1572 नीरज सामंत।

दूसरा मामला थाना सहसपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम रामपुर में पशुओं का अवैध कटान कर बिना लाइसेंस मांस विक्रय करने के संबंध में प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पशुओं का अवैध रूप से कटान कर रहें।

ये भी पढ़ें:   Problems :- मुख्यमंत्री धामी ने जनता से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं

चार अभियुक्तों को रामपुर गांव में अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से पशु काटने के इस्तेमाल किए जाने वाले 03 कुल्हाड़ी, 03 छुरी, 160 kg भैंस का मांस व 17,770/- रु (अवैध रूप से मीट बेचकर अर्जित धनराशि) बरामद किए गए,

जिसके आधार पर अभियुक्त कोसीन पुत्र तासीन निवासी रामपुर कला थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष, असलम पुत्र इकराम निवासी खुजनावर थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर उम्र 34 वर्ष, आरिफ पुत्र मतलूब निवासी रामपुर कला थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष,

साहिब पुत्र फारूख निवासी रामपुर कला थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष के विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत तीन अलग- अलग केस पंजीकृत किये गए है।

ये भी पढ़ें:   Problems :- मुख्यमंत्री धामी ने जनता से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं

पुलिस टीम में एस आई ओमवीर सिंह, एस आई विनय मित्तल, का0 नरेश पंत, का0 यशपाल सिंह, का0 संदीप कुमार,का0 सुशील कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *