जोशीमठ – उत्तराखंड के उच्च हिमालय क्षेत्र में जमकर पड़ रही है बर्फ वहीं गढ़वाल के पहाड़ों में हुई बर्फबारी के बाद बद्रीनाथ धाम में 6 फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है।
बद्रीनाथ धाम चारों ओर बर्फ के आगोस से ढका हुआ है, बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी के बाद कड़के की ठंड भी हो रही है,
जिसका असर दिल्ली तक हो रहा है और दिल्ली में भी सर्द हवाएं चल रही है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग हनुमान चट्टी से ऊपर बंद है। प्रशासन सड़क मार्ग को खोलने के लिए जेसीबी के माध्यम से सड़क मार्ग को खोलने के लिए प्रयासरत हैं।