चमुोली – पुलिस चौकी गौचर ने एस डी आर एफ को सूचना दी कि ज्योलीबगड, लंगासू के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम SI मनमोहन सिंह के नेतृत्व में टीम घटनास्थल को रवाना हुई।
बोलेरो गाडी नंबर (UK11TA-2301) जो अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर पुल से गधेरे में गिर गया था। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे जिनकी घटनास्थल पर मृत्यु हो गई थी।
एस डी आर एफ टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करते हुए नरेंद्र सिंह पुत्र जयकृत सिंह उम्र 38 वर्ष R/o ग्राम मासो, चमोली (चालक) और रविंद पुत्र जयपाल सिंह नेगी उम्र 35 वर्ष R/o ग्राम मासो, चमोली के शवों को निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया व अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।