चमोली- डीडीएमओ चमोली के नंद किशोर जोशी ने एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि जोशीमठ से 03 किमी पहले बोल्डर गिरने से हाईवे अवरुद्ध हो गया जिस कारण उपचुनाव करने जा रही पोलिंग पार्टियां वहाँ फंस गई।
यह सूचना मिलने पर एस डी आर एफ के सबइंस्पेक्टर दीपक सिंह सामंत एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए।
घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा कि सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर पर पड़े हैं एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर कल होने वाले मतदान के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियों को दूसरे रास्ते से सड़क के उस पार पहुंचाया ।
वहीं बद्रीनाथ धाम के यात्रा पर आए यात्रियों को सेलंग (पेट्रोल पंप के समीप) पहाड़ी यात्रा मार्ग से जोशीमठ (सिंहधार) सड़क मार्ग तक सकुशल पार करवाया गया।