Dehradun News:-कोबरा गैंग की विदेशी ड्रग पैडलर के साथ पूर्व अध्यापिका व पति आई पुलिस की गिरफ्त में

विदेशी महिला तस्कर दिल्ली से कोकिन लाकर स्थानीय पैडलरों को करती थी सप्लाई।


देहरादून – पूर्व अध्यापिका अपने पति के साथ कॉलेज एंव अन्य शैक्षणिक संस्थानों में अध्यनरत छात्रों के साथ-साथ बडी पार्टियों में कमीशन लेकर मादक पदार्थ करती थी सप्लाई।

पूर्व में भी राजपुर पुलिस द्वारा कोबरा गैंग के तीन सदस्यों को भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ किया गया था गिरफ्तार

दून पुलिस का लगातार नशा तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही कर रहे हैं। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत सम्पूर्ण जनपद में चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान थाना राजपुर पुलिस ने पेसिफिक हिल्स मसूरी रोड के पास से कोबरा गैंग के एक शातिर विदेशी महिला तस्कर सहित एक अन्य महिला व उसके पति को अवैध मादक पदार्थो के साथ गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें:   Flag March :- शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास,पुलिस ने पीएसी बल के साथ डालनवाला में किया फ्लैग मार्च

जिनकी तलाशी लेने पर अभियुक्तों के पास से 16.35 ग्राम अवैध कोकीन बरामद हुई, अभियुक्त के विरुद्ध थाना राजपुर पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/60 /27/ 29 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस की पूछताछ में अभियुक्ता सान्यु डायना उम्र 35 वर्ष पत्नी गेर्शोम तुल्यगयेन्डा निवासी युगांडा  व हाल निवासी विकासपुरी दिल्ली ने बताया गया कि वह यूगांडा देश की नागरिक है तथा वर्तमान में बिजनेस वीजा पर जनवरी में भारत आई है। वह कोबरा गैंग की सक्रिय सदस्य है, उसके द्वारा डिमाण्ड के हिसाब से दिल्ली से कोकिन को देश के अलग-2 हिस्सो में अपने एजेण्टों व पैडलरो को सप्लाई किया जाता है,

ये भी पढ़ें:   Flag March :- शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास,पुलिस ने पीएसी बल के साथ डालनवाला में किया फ्लैग मार्च

देहरादून में भी अभियुक्ता डिमाण्ड पर अभियुक्त सारथी साहनी पुत्र स्वर्गीय सुनील साहनी निवासी प्रीतम रोड थाना डालनवाला देहरादून उम्र 32 वर्ष।व उसकी पत्नी रितिका साहनी पत्नी सारथी साहनी निवासी प्रीतम रोड थाना डालनवाला देहरादून उम्र 25 वर्ष को कोकिन सप्लाई करने आयी थी।गिरफ्तार अन्य अभियुक्त सारथी साहनी द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह एक निजी कम्पनी में मार्केटिंग हेड है।

तथा दिल्ली व अन्य जगहों से अपने सम्पर्क सूत्रों के माध्यम से कोकिन मंगवाता है,जिसे वह अपनी पत्नी, जो एक प्रतिष्ठित विद्यालय में पूर्व अध्यापिका थीं, के साथ देहरादून में आयोजित होने वाली बडी-बडी पार्टियों में डिमांड के हिसाब से सप्लाई करता है। साथ ही विभिन्न शिक्षण सस्थानों में अध्यनरत छात्रों को अपनी पत्नी के माध्यम से मादक पदार्थो की सप्लाई करवाता है,

ये भी पढ़ें:   Flag March :- शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास,पुलिस ने पीएसी बल के साथ डालनवाला में किया फ्लैग मार्च

चूंकि उसकी पत्नी पूर्व में अध्यापिका थी, इसलिये कोई उन पर आसानी से शक नही करता है।बरामदगी 16.35 ग्राम अवैध कोकीन (अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 02 लाख रू0 ) 63500 रु0 नगद व  बैट्री युक्त इलेक्ट्रॉनिक तराजू फाबियो कार संख्या: यू0के0-07-एक्स-0707

ये पुलिस टीम उ0नि0 पी0डी0 भट्ट, थानाध्यक्ष राजपुर, उ0नि0 सुमेर सिंह व0उ0नि0 थाना राजपुर,उ0नि0 विकेंद्र कुमार चौकी प्रभारी जाखन थाना राजपुर,उ0नि0 प्रवेश रावत,म0उ0नि0 भावना, कां0 सुशील, कां0 विशाल, कां0 अमित भट्ट,हेड कां0 चालक महावीर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *