देहरादून – टिहरी लोक सभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने पूरे दलबल के साथ परेड ग्राउंड इकट्ठे हुए। जिसमें जौनसारी वेशभूषा में महिला पहुंची।
तो वहीं पूर्व सैनिकों और परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा भी बॉबी पवार के नामांकन में शामिल हुए। परेड ग्राउंड से जुलूस की शक्ल में बॉबी पवार अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने के लिए परेड ग्राउंड से कनक चौक से होते हुए,
गांधी पार्क , घंटाघर और कचहरी परिसर पहुंचे और अपना नामांकन दर्ज करवाया। गौरतलब है कि बॉबी पवार को उत्तराखंड क्रांति दल ने अपना समर्थन दिया है।
और प्रदेश के चार अन्य लोकसभा सीटों से प्रत्याशी उतारे हैं, लेकिन टिहरी लोकसभा सीट पर यूकेडी ने बॉबी पवार को अपना समर्थन देकर यूकेडी का प्रत्याशी न उतरने की घोषणा की है।