देहरादून 15 जुलाई 2025। पीड़िता हिमांगनी भट्ट पुत्री महादेव प्रसाद भट्ट, निवासी 109/25, डोभालवाला ने कोतवाली नगर पर उनकी स्कूटी संख्या: यू0के0-07-टीएस-6644 के अज्ञात अभियुक्तों द्वारा चोरी किये जाने के सम्बन्ध में दिया।
प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली नगर देहरादून पर मु0अ0सं0: 259/25 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी को थानाध्यक्ष ने एक पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये।
पुलिस टीम ने जांच पड़ताल की गई साथ ही मुखबिर को सूचित किया गया मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चैकिंग के दौरान ओंकार रोड,
चुक्खूवाला क्षेत्र से घटना में शामिल अभियुक्त आदिल पुत्र अयूब, निवासी 83 बी मन्नूगंज कोतवाली नगर देहरादून को घटना में चोरी की गयी स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त ने कहाकि वो नशे का आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उसके स्कूटी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।