देहरादून – पीड़िता ने थाना सहसपुर में एक प्रार्थना पत्र दिया की 13 मार्च 24 को उनकी नाबालिक पुत्री को दानिश पुत्र इकरार निवासी इस्लामनगर खुशहालपुर थाना सहसपुर द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ पोटा साहिब हिमाचल प्रदेश भगा ले गया,
उसने उनकी नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार कर उसे पोंटा साहिब में छोडकर भाग गया तथा फोन पर उनकी पुत्री के साथ गाली गलौच करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। तथा दानिश की मां भी उनकी नाबालिक पुत्री के साथ मारपीट, गाली गलौच की जा रही है,
तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 – 77/24 धारा 363/366 ए/376/323 /504 आईपीसी तथा 3/4 पोक्सो एक्ट बनाम दानिश पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना म0उ0नि0 रश्मि रावत द्वारा की जा रही है।
नाबालिक युवती के साथ हुई घटना की संवेदनशीलता पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक सहसपुर को अभियुक्त की गिरफ्तारी को एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने अभियुक्त की तलाश में सभी संभावित स्थानों में दबिशें देते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त दानिश पुत्र इकरार निवासी इस्लामनगर, खुशहालपुर, थाना सहसपुर, उम्र 23 वर्ष को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।